- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कई जिलों में शनिवार को बारिश के बाद राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इससे प्रदेश में ठंड कर कहर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड का प्रभाव प्रदेश में बढऩे वाला है।
विभाग की ओर से आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में घने कोहरे की अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इसी कारण प्रदेश के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
शीत लहर के अलर्ट के चलते राजधानी जयपुर, सीकर, कोटा, टोंक और जैसलमेर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का आज का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं पाली, भरतपुर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ और डीग जिलों में 13 और 14 जनवरी की छुट्टी है। प्रदेश के लोगों को अभी कठाके की सर्दी का कहर झेलना पड़ेगा।
PC: lalluram
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें