Rajasthan weather update: नए साल में लोगों पर कहर बनकर टूटेगी ठंड, 11 जिलों के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

Hanuman | Wednesday, 01 Jan 2025 08:03:34 AM
Rajasthan weather update: Cold will wreak havoc on people in the new year, this alert has been issued for 11 districts

इंटरनेट डेस्क। साल 2025 के पहले दिन प्रदेश के लोगों को घने कोहर का सामना करना पड़ा है। प्रदेश में सर्दी का मौसम लोगों पर कहर ढा रहा है। मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर व घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी जयपुर में शीत लहर के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। गुलाबी नगर में मंगलवार रात करीब 10 बजे कोहरे का असर शुरू हुआ। इससे पहले साल 2024 की आखिरी शाम यानी मंगलवार को प्रदेश में कड़ाके की ठंड और गलन ने लोगों पर कहर ढाया।

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रभाव लोगों को झेलना पड़ा है। मौसम विभाग की ओर से  नए साल से प्रदेश के मौसम में ठंड में और इजाफा होने का अलर्ट जारी किया किया गया है। मंगलवार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला। 

गांगनगर में रिकॉर्ड हुआ 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान 
सुबह राजधानी जयपुर के साथ ही दौसा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, कोटा, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा देखन को मिला।  मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सबसे कम  गांगनगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं बाडमेर में सर्वाधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं अजमेर का 4.9, बीकानेर का 5.2, अलवर का 7.4, सीकर का 7, जयपुर का 8 और जैसलमेर का 7.8 सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

PC:  zeenews.india



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.