Rajasthan weather update: प्रदेश में आज से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बारिश का भी जारी हुआ है अलर्ट

Hanuman | Tuesday, 02 Dec 2025 07:58:17 AM
Rajasthan weather update: Severe cold will prevail in the state from today, rain alert has also been issued.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम विभाग ने आज से कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। आज से गुरुवार तक शेखावटी क्षेत्रों में न्‍यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड होने की संभावना है।  मौसम विभाग की ओर से राजस्थान सहित देश के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र राज्यों के कुछ हिस्सों में 4 से 5 अतिरिक्त दिन शीतलहर चलने की संभावना है। दिसंबर से फरवरी की अवधि के दौरान सामान्यतः 4 से 6 दिन तक शीतलहर की स्थिति इन राज्यों में रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बाद ठंडी हवाएं लगातार मैदानी इलाकों में पहुंचने से राजस्थान में तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिल रही।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों के लिए कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक, शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्‍यादा सीकर, झुंझुनूं और चूरू में महसूस हो सकता है। आज और कल से प्रदेश के 9 जिलों फतेहपुर, सीकर, चूरू, अलवर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है।

आज कहीं-कही हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने की संभावना है।  कहीं-कहीं हल्‍की बारिश भी हो सकती है। उत्‍तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ठंडी हवाओं को कमजोर कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जैसे ही यह सिस्टम आज और कल तक कमजोर होकर हटेगा, उत्‍तर दिशा  से आने वाली बर्फीली हवाएं प्रदेश में प्रवेश करने से  अचानक ठंड बढ़ जाएगी।

PC:amarujala 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.