Rajasthan weather update: प्रदेश में 48 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, इन संभागों में हो सकती है बारिश

Hanuman | Friday, 23 May 2025 07:33:30 AM
Rajasthan weather update: Temperature may reach 48 degrees in the state, it may rain in these divisions

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पश्चिम सहित कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री बढक़र 47.6 डिग्री तक जा पहुंच चुका है। अभी प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई संभागों में 25 मई तक मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना भी जताई है। 

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर संभाग के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर आगामी तीन दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 24 मई तक बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूर्वी राजस्थान में आज से और पश्चिमी राज में कल से मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। 

प्रदेश के कई संभागों में हुई है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की वर्षा देखने का मिली है।  सर्वाधिक बारिश अरनोद (प्रतापगढ़) में 23 मिमी रिकॉर्ड हुई है। वहीं श्रीगंगानगर में ताममान 47.6, बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46 और पिलानी में 45.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के लोगों को अभी भीषण गर्मी से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। लोगों को दिन के समय बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना होगा। 

PC: patrika

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.