Rajasthan weather update: प्रदेश में पड़ रही है भीषण गर्मी, गंगानगर में 45.9 डिग्री पहुंचा तापमान, इन जिलों में हो सकती है राहत की बारिश

Hanuman | Saturday, 17 May 2025 07:29:28 AM
Rajasthan weather update: There is severe heat in the state, temperature reached 45.9 degrees in Ganganagar, there may be relief rain in these districts

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी पडऩा शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर तापमान 45 डिग्री को भी पार कर चुका है। हालांकि कई जिलों के लिए आज राहत भरी खबर है।

इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और तेज सतही हवा आने की संभावना जताई गई है। इसके प्रभाव से यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने इस संबंध में भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। बीकानेर, गंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री के पास-पास रह सकता है। यहां पर कहीं-कहीं लू चलने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आगामी 3-4 जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान उदयपुर में मेघगर्जन और पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा देखने को मिली है।  पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। 

प्रदेश के इन जिलों में पड़ रही है भीषण गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को  राजधानी जयपुर में तापामान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री और बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस  अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC:  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.