RTI कार्यकता अमराराम द्बारा शहीद स्मारक पर दिया जा रहा धरना समाप्त : Rajasthan

Samachar Jagat | Saturday, 02 Apr 2022 11:29:17 AM
RTI activist Amararam's picket at the martyr's memorial ends: Rajasthan,

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकता अमराराम गोदारा द्बारा दिया जा रहा धरना सरकार के साथ पांच लाख की आर्थिक सहायता, संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति देने एवं मामले की एसओजी से जांच कराने पर बनी सहमति के बाद शुक्रवार शाम समाप्त हो गया। श्री गोदारा ने गत 11 मार्च से शहीद स्मारक पर धरना शुरू किया और बाद में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी (रालोपा) भी उनके समर्थन में आ गई और रालोपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग, विधायक नारायण बेनीवाल एवं विधायक इंदिरा देवी बावरी धरने में भाग लेकर सरकार पर दबाव बनाया।

श्री नारायण बेनीवाल ने कहा कि आ.खरि संघर्ष के आगे शासन को भी वाजिब मांगों पर सहमति देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि रालोपा सदैव अन्याय के विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने बताया कि धरनास्थल पर सरकार के प्रतिनिधियों और रालोपा के तीनों विधायकों, पदाधिकारियों और अमराराम के परिवार के साथ चली लम्बी बातचीत के बाद इन मांगो पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त करने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि जिन मुद्दों पर सहमति बनी उनमें सरकार पांच लाख की आर्थिक सहायता देगी और अमराराम को संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति भी दी जायेगी। अमराराम के सम्पूर्ण इलाज का खर्चा सरकार द्बारा वहन किया जायेगा।

इसके अलावा अमराराम के साथ हुए घटनाक्रम की एसओजी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार रालोपा की तरफ से भी अमराराम को पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर वार्ता की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। धरने में रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी भाग लिया था। बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने गत 21 दिसम्बर को अमराराम पर हमलाकर उन्हेंं गंभीर रूप से घायल कर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया था। सरकार ने मामले की जांच सीआईडी सीबी को दी थी, लेकिन हमलावरों व साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अमराराम परिवार के साथ धरने पर बैठ गया था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.