- SHARE
-
जयपुर। उच्चत्तम न्यायालय द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक लगाने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में ट्वीट कर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि विरोधी कानून पर स्टे लगाकर हमारे अन्नदाताओं के अधिकार एवं भविष्य की सुरक्षा को सुनिश्चित व भाजपा के कुचक्र को ध्वस्त कर दिया है। सरकार को यह समझ जाना चाहिए कि अन्याय व अहंकार से न्याय के संघर्ष की आवाज को दबा नहीं सकते।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज तीन नए कृषि कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई में देश के शीर्ष कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है।