इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर से तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे किसान अपनी बातों को मनवाने के लिए इतने दिनों से धरने पर बैठें हैं, उसके बावजूद भी केंद्र सरकार टस से मस नहीं हो रही। सरकार को अपना अहंकार एवं घमंड त्याग कर इन तीनों कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए।

इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर हम हमेशा से हमारे किसान भाइयों के साथ रहे हैं। राहुल गांधी जी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं वो प्रदेश के कई जिलों में जाकर किसानों से संवाद करेंगे और सभाओं को संबोधित कर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे।

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की किसानों के साथ इस मामले में कई दौर की बात होने के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार का परिणाम नहीं निकला है।