नहीं रहे हास्य योग समाज रत्न मास्टर नवरत्न मल बडजात्या, इन क्षेत्रों में हासिल की थी लोकप्रियता

Samachar Jagat | Thursday, 20 Jan 2022 09:20:54 AM
 Samaj Ratna Master Navratna Mal Barjatya is no more

जयपुर। हास्य योग समाज रत्न मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या का निधन हो गया है। नवरंग जी माडसाब के नाम से प्रसिद्ध मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या ने मंगलवार को दोपहर 12.25 बजे निवास आचार्यों का रास्ता स्थित मकान नम्बर 753,फूल निवास पर अन्तिम सांस ली। उनके कोई संतान नहीं है। बहन के बेटे-बहू संजय गोधा एवं पिंकी गोधा है। तीये की बैठक आज प्रात: 10.30 बजे भट्टारक जी की नसिया में होगी। 

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही चांदपोल मोक्ष धाम पर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

 

विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने कहा कि मास्टर जी के निधन से हास्य योग जगत एवं जैन समाज तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई।  मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या पिछले कई वर्षों से संगीत की शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध होने के साथ धर्म पत्नी सुशीला बडजात्या के साथ हास्य योग के पर्यायवाची बन गए थे। बडजात्या दम्पति की ओर से 20 मार्च 2005 को हास्य योग क्लब की स्थापना की गई थी। इसके बाद से उनके द्वारा योग प्रशिक्षण अन्य स्थानों पर दिया जाता रहा है।

81 वर्ष की आयु में योग शिविर में मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या द्वारा हास्य कला, आसन, प्रणायाम व ध्यान कराया जाता था। उन्हें हास्यम संस्था की ओर से बेस्ट लाफ्टर अवार्ड 2014 से नवाजा जा चुका है। जबकि राजस्थान जन मंच की ओर से साल 2018 में इन्हें समाज रत्न की उपाधि दी गई थी। वह समाजसेवा से भी जुड़े रह चुके हैं। वह कई संस्थाओं के साथ वार्ड पार्षद, विधानसभा आदि का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

हास्य योग समाज रत्न मास्टर नवरत्न मल बडज़ात्या के निधन पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, समाजसेवी कमल बाबू जैन, मोहन लाल गंगवाल, संजय काला, राज कुमार बडजात्या सहित कई समाजसेवियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.