इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को ये झटका शुभेंदु अधिकारी द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण लगा है।
शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री थे। कई दिनों से बगावती तेवर अपनाने के बाद आज उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
शुभेंदु अधिकारी अब भारतीय जनता पार्टी का रूख कर सकते हैं। बीजेपी पहले ही अधिकारी को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दे चुकी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए विभिन्न पार्टियों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा और टीएमसी ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।