जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 328 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 39 हजार के पास पहुंच गई वहीं छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी 650 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढे दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नये मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढèकर 38 हजार 964 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 154 मामले अलवर में सामने आये। इसी तरह जयपुर में 61, अजमेर में 47, राजसमंद 16, भीलवाडा 13, दौसा दस, कोटा छह, झालावाड़ एवं बारां में चार-चार, बांसवाड़ा तीन तथा जालोर में एक नया मामला सामने आया।
इससे राजधानी जयपुर में सक्रमितों की संख्या बढèकर 5०98, अलवर में 3515, अजमेर में 1741, बांसवाड़ा 166, बारां 128, भीलवाड़ा 578, दौसा 3०4, झालावाड़ 499, कोटा 1417, राजसमंद 586, जालोर में 1०92 हो गई। पाली जिले में तीन, जोधपुर में दो एवं जयपुर एवं राज्य के बाहर के एक-एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या 64० पहुंच गई। राज्य में छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढèकर 65० पहुंच गई।
राज्य में अब तक 14 लाख 45 हजार 240 लोगों के सैंपल जांचे गए है, जिनमें 14 लाख दो हजार 268 निगेटिव हैं। 4008 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक प्रदेश में 27 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 26 हजार 346 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। (एजेंसी)