स्टार हॉस्पिटल ने लंपी पीड़ित गायों के लिए 1 लाख की दवाइयां और इलाज फ्री में उपलब्ध कराया

Samachar Jagat | Monday, 19 Sep 2022 10:05:05 AM
Star Hospital provided medicines and treatment of 1 lakh free for lumpy suffering cows

रविवार को आयोजित डेंगू बुखार शिविर में  सैकड़ों मरीज लाभान्वित

जयपुर, समाचार जगत न्यूज़ । शहर के प्रताप नगर सांगानेर में स्थित स्टार हॉस्पिटल लंपी स्किन रोग से पीड़ित बेसहारा गायों के लिए सहारा बन चुका है। स्टार हॉस्पिटल और पीतांबरा फाउंडेशन के सौजन्य से 15 सितंबर से शुरू किए लंपी से गोवंश बचाओ अभियान में सहयोग करते हुए एक लाख से भी अधिक कीमत की दवाइयां विभिन्न गौशालाओं, पशुपालकों और अन्य आवारा गायों को लंबी ग्रस्त होने पर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाकर उनका निशुल्क उपचार स्वयं के खर्चे पर दवाइयां देकर किया जा रहा है । शहर में अब तक सैकड़ों गायों को जीवन देने का कार्य इन के सहयोग से अब तक किया गया है। स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश केदावत और उनकी धर्मपत्नी डॉ रेखा केदावत हिंदी 9 गायों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। केदावत ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दी जा रही दवाइयों के प्रभाव से जो गाएं 10 से 15 दिन से बीमार थी, वह कई जगह दवा खिलाने के बाद भी हालत में सुधार नहीं आ रहा था। स्वयं के खर्चे पर निशुल्क उपलब्ध कराई गयी दवाइयों से मात्र 2 से 3 दिन में स्क्रीन रोग से त्रस्त बीमार गोवंश की हालत में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है।  स्टार हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार आयोजित होने वाले वृद्धों का गरीब मरीजों के लिए कृष्ण सुदामा क्लीनिक में रविवार को बुखार व अन्य बीमारी के 500 से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित किया गया स्टार हॉस्पिटल में डेंगू का सफल इलाज मात्र 2 से 3 दिन में बिना एसडीपी व आरडीपी के हो रहा है। पीतांबरा फाउंडेशन के सचिव राजीव उपाध्याय ने बताया कि लम्पी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 2 लाख रूपए की और दवाइयां जिसमें सैनिटाइजर, फिनाइल एंटीसेप्टिक व अन्य दवाइयां मंगवा ली गई हैं जो शीघ्र ही उन गौपलकों  को निशुल्क  उपलब्ध करा दी जावेगी जिन की गाय लम्पी वायरस से पीड़ित हैं ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.