जयपुर में स्टूडेंट्स को अब मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा 

Samachar Jagat | Friday, 12 Aug 2022 10:22:23 PM
Students will now get international level education in Jaipur

जेईसीआरसी ने लांच किया ''जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड जयपुर स्कूल ऑफ़ बिज़नेस''

जयपुर में पहली बार जेईसीआरसी ने शुरू किया जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और जयपुर स्कूल ऑफ बिज़नेस जहां स्टूडेंट्स को मिल सकेगी उच्च स्तरीय शिक्षा | स्टूडेंट्स जहां अब तक उच्च और बेहतर शिक्षा के लिए लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स और दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की ओर देखते थे वहीं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उन्हें जेईसीआरसी के  जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मिलेगी | राजस्थान बहुत पहले से ही अर्थशास्त्र का केंद्र रहा है और यहाँ से अनेक बड़े इकोनॉमिस्ट निकले हैं| जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स को लांच करने का उद्देश्य हैं की स्टूडेंट्स को अब बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जाने की ज़रुरत न पड़े साथ ही स्थानीय से लेकर वैश्विक तक शिक्षार्थियों की जरूरतों को पूरा किया जा सकें |

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. विक्टर गंभीर  ने बताया की हमें बहुत खुशी हैं जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और जयपुर स्कूल ऑफ  बिज़नेस को जेईसीआरसी में शुरू करते हुए, पिछले कुछ सालों में जयपुर में शिक्षा का स्तर बढ़ गया है जहां पहले बच्चें बाहर जा कर आगे की पढ़ाई करने का सोचते थे अब उन्हें  उसी स्तर की शिक्षा जयपुर में ही उपलब्ध हैं इन स्कूल की मदद से छात्र महत्वपूर्ण विचारक और समाज के जिम्मेदार सदस्य बनने  के लिए परिवर्तन, विविधता और जटिलता से निपटने के कौशल के साथ सशक्त बनेगा | 

जेईसीआरसी के जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स  के फाउंडर, प्रो. एन डी माथुर ने बताया की हम जयपुर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की मदद से गरीबी, बेरोजगारी, इन्फ्लेशन, मोनेटरी पॉलिसी, राजकोषीय नीति, रुपया व्यापार जैसे कई वर्गों पे काम कर सकेंगे और यह स्कूल विभिन्न परियोजना अध्ययनों के माध्यम से नीति बनाने में राज्य और केंद्र सरकार की मदद भी करेगा।

प्रो. रेनू पारीक, डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जयपुर स्कूल ऑफ बिज़नेस के बारे में बताते हुए कहां की स्कूल ऑफ  बिजनेस स्टूडेंट्स को एकाउंटेंसी, फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑर्गनाइजेशनल स्टडीज और इकोनोमिक्स जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा साथ ही इन सभी विषयों की व्यापक जानकारी हरेक ऑर्गनाइजेशन के कारोबार को चलाने के लिए बहुत जरुरी हैं इसीलिए इन सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी स्टूडेंट्स को दी जाएगी जिससे की उन्हें  बिजनेस चलाने के लिए सही दृष्टिकोण और समझ मिल सकें |



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.