- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकश में आया है। अब यहां के सुलतानपुर से एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, अयोध्या की रहने वाली एक युवती ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद गर्भपात का कराने और व्यापार करने के लिए एक लाख रुपया ऐंठने का आरोप लगाया है।
खबरों के अनुसार, अयोध्या के तारुन थाना अंतर्गत एक गांव युवती रोजगार के सिलसिले में कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में निवास करती है। पीडि़ता ने जानकारी दी कि जनवरी 2024 कोतवाली देहात के हनुमानगंज थाना अंतर्गत अहिमाने बाजार निवासी एक व्यक्ति से हुई। इसके बाद दोनों की बीच दोस्ती बढ़ गई।
युवती की शिकायत पर पुलिस को बताया कि अप्रैल माह में दोस्त युवती कमरे पर आया। इस दौरान शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। इसके बाद भी कई बार कमरे में आकार शख्स ने युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। इस दौरान प्रेमी ने युवती से एक लाख रुपए भी लिए। दोनों के बीच बने शारीरिक सम्बन्ध से युवती को गर्भ ठहर गया। इसके बाद प्रेमी ने युवती को जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भ गिरवा दिया।
19 नवम्बर को युवती ने शादी का दबाव बनाया
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि प्रेमी उसके साथ आप्राकृतिक सम्बन्ध भी बनाता। 19 नवम्बर को युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पे्रमी ने प्रेमिका को बोल दिया कि मैंने तुम्हारा वीडियो बना रखा है, कही शिकायत की तो इसे सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दूंगा। कोतवाली नगर में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई।
PC: hindi.asianetnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें