Rajasthan में आज से होगा ऐसा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए थे निर्देश

Samachar Jagat | Monday, 02 Sep 2024 10:53:36 AM
This will happen in Rajasthan from today, Chief Minister Bhajanlal Sharma had given instructions

जयपुर। कानून व्यवस्था की स्थिति एवं अपराधों की रोकथाम एवं पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा को लेकर आज से पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने प्रभार वाली पुलिस रेंज का सघन दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में शनिवार को ली गई गृह विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे। 
पुलिस महानिदेशक डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी रेंज प्रभारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) को रेंज का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति एवं अपराधों की रोकथाम एवं पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।       

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए थे ये निर्देश
पुलिस महानिदेशक डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने इस संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति को चाक-चौबंद बनाने के लिए अतिरिक्त सजगता बरतने को कहा गया है।

इसकी पालना में सभी रेंज प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपनी रेंज के पुलिस जिलों की विजिट के दौरान वहां कमजोर वर्गों, महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं साइबर सुरक्षा से मामलों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही इनके पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा के लिए पाबंद किया गया है।  उत्कल रंजन साहू ने बताया कि सभी रेंज प्रभारी एडीजी मादक पदार्थो से संबंधित मामलों पर की स्थिति एवं अन्य गंभीर प्रकृति के अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा कर पेंडिंग प्रकरणों के बारे में अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.