शराब तस्करी पर दिए बयान का लेकर Tika Ram Jully ने सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था...

Samachar Jagat | Friday, 30 Aug 2024 03:30:58 PM
Tika Ram Jully targeted CM Bhajanlal Sharma over his statement on liquor smuggling, said- Law and order in Rajasthan...

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शराब तस्करी को लेकर दिए बयान पर अब राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। 

टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक बयान ने दो भाजपा शासित प्रदेशों राजस्थान एवं गुजरात की व्यवस्था की पोल खोल दी है। मुख्यमंत्री जी स्वीकार कर रहे हैं कि उनके प्रदेश में होकर शराब तस्करी हो रही है एवं गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने यह असलियत स्वीकार की जो हम रोज कह रहे हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। जहां मुख्यमंत्री ही पुलिस एवं तस्करों के सामने इतने मजबूरो हों वहां आम आदमी पुलिस और प्रशासन से क्या उम्मीद करेगा।

मुख्यमंत्री जी आप खुद प्रदेश के गृहमंत्री है ऐसी बातें करके आप जिम्मेदारियो से नहीं बच सकते। प्रदेश के हित में नौकरशाही पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए आपको प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए।

PC:  rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.