- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने कहा कि ‘हाल ए राजस्थान’ आखिर सरकार चला कौन रहा है? मंत्रियों को अपने विभाग की जानकारी नहीं, विधायक सदन में सवाल कुछ और पूछते है, मंत्री जी जवाब कुछ और देते हैं।
हाल ही में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने प्रश्न लगाया कि खाद्य सुरक्षा में जो अधिनियम बना हुआ है उसमें जो कमेटी बनती है उसमें विधायक का स्थान 5वे नंबर पर है तो सरकार उसे बदलना चाहती है क्या? मंत्री का जवाब है कि भारत सरकार के नियम है और हम कुछ भी नहीं कर सकते। सत्यता: जबकि भारत सरकार ने राज्य सरकार को अनुमति दे रखी है की राज्य सरकार अपने हिसाब से कमेटी बनाएगी।
सवाल: कांग्रेस सरकार ने वकीलों को प्रोटेक्शन देने वाले एक्ट को मंजूरी दे दी थी और अनुमति के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के पास भेजा हुआ है। मंत्री जी का जवाब: हम इसको देखकर अपने निर्देश जारी करेंगे। सत्यता: किसको निर्देश देंगे, मंत्री जी को समझना चाहिए कि राष्ट्रपति महोदय की अनुमति लेने का प्रयास करें ताकि यह एक्ट राजस्थान में लागू हो सके, यह तो कोई जवाब नहीं हुआ की निर्देश जारी करेंगे।
अब तो मंत्री जी भी सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं
भाजपा विधायकों का तो आजकल क्या ही कहना जब भाजपा का विधायक सदन में सवाल पूछता है उन्हें जानबूझकर पूरा पढ़वाया जाता है, कई बार गलती से विधायक पूरा नहीं पढ़ पाते तो मंत्री बिना पूछे ही सप्लीमेंट्री का जवाब देना शुरू कर देते हैं। यह समझ से परे है कि जब माननीय सदस्य ने प्रश्न ही नहीं पूछा तो मंत्री सप्लीमेंट्री का जवाब कहां से दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जी तो मुख्यमंत्री, अब तो मंत्री जी भी सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं। सरकार से विपक्ष तो पूछेगा, जवाब तो देना पड़ेगा।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें