- SHARE
-
जगदलपुर : छत्तीसगढ के बस्तर अचंल में रेलवे पुलों की मरम्मत का कार्य किए जाने के चलते किरंदुल जाने वाली यात्री ट्रेनों को जगदलपुर में रोका जाएंगा और किरंदुल तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं रहेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलों की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण किरंदुल जाने वाली ट्रेने जगदलपुर में रोकी जाएंगी। वाल्टेयर से चलकर जगदलपुर से होते हुए किरंदुल तक जाने वाली नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन विशाखापट्नम से जगदलपुर के बीच किया जाएगा। 28-29 अप्रैल, 2-3 मई और फिर 6-7 मई को दोनों यात्री ट्रेनें जगदलपुर में रोक दी जाएंगी और अगले दिन यहीं से वापस विशाखापSनम के लिए रवाना होंगी। इस दौरान बचेली-किरंदुल की साइडिग में लौह अयस्क की लोडिग मालगाड़यिों में हो सकेगी, लेकिन यॉर्ड पूरी तरह से बंद रहेगा।