तिरंगा' हर दिल में’है, जरूरत रोजगार की है : Jamaat

Samachar Jagat | Saturday, 06 Aug 2022 04:16:25 PM
Tricolor is 'in every heart', need for employment: Jamaat

नई दिल्ली : जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष सैयद अमीनुल हसन ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए शनिवार को कहा कि तिरंगा 'हर दिल में है’, इसलिये सरकार को हर घर में नौकरी पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिये। श्री हसन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' तिरंगा हर दिल में है। हमें हर घर में तिरंगा से ज्यादा हर घर में नौकरी चाहिये। उसके लिये सरकार कुछ काम करे। ’’

श्री हसन ने सरकार पर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा, '' हम कहते हैं कि यह (हर घर तिरंगा)'दिखावा’है। हर घर में नौकरी देना मुश्किल काम है, जिसे सरकार नहीं करना चाहती, न ही उसे लेकर संजीदा है। हर घर में तिरंगा पहुंचाना आसान है, इसलिये सरकार इस पर ध्यान दे रही है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि तिरंगा हर घर में ही नहीं, बल्कि हर दिल में है। ’’

इसी बीच, जमाअत के महासचिव मोहम्मद सलीम ने लगातार बढèती महंगाई पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढèती कीमतों ने मजदूर वर्ग पर सबसे ज्यादा बोझ डाला है। श्री सलीम ने कहा कि जमाअत पैक किये गये दूध, दही और पनीर जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले खाद्य पदार्थों पर कर लगाने के लिये वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) ढांचे में हालिया बदलाव से निराश है। यह अपने नागरिकों की जरूरतों और चिताओं के प्रति सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को राजस्व जुटाने करने के अन्य तरीके खोजने चाहिये न कि इस तरह के कमर तोड़ने वाले कर जनता पर थोपने चाहिये।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.