- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां दो परिवारों में शादी की खशिया सुहागरात पर मातम में बदल गई। शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में जाते हैं, लेकिन सुबह दोनों का कमरा नहीं खुलता है। दूल्हे का छोटा भाई खिड़की के रास्ते कमरे में कूदता है। कमरे में दूल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिलते हैं तो वो जल्दी से कुंडी खोलता है तो बाकी परिवार आकर जगाने की कोशशि करता है, लेकिन उनके शरीर ठंडे थे घर में हाहाकार मच जाता है।
ले जाया गया अस्पताल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया तो जो वजह सामने आई, वो चौंकाने वाली थी और वो ये की दोनों को एक साथ हार्ट अटैक आया था। मौत के बाद जिसे भी इस खबर का पता चला तो लोग हैरान है।
क्या हो सकता है कारण?
इस मामले में विशेषज्ञ कहते हैं कि साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसे सेक्सुअल एक्टविटी के साथ भी पूरी तरह से नहीं जोड़ा जा सकता है। इस मामले में सबसे पहले फैमिली हिस्ट्री देखनी चाहिए। ऐसा हो सकता है कि दोनों को पहले से ही हार्ट की प्रॉब्लम हो। या फिर स्ट्रेस, हालात और सेक्सुअल एक्टविटीज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया हो।
pc- tv9