- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधों की रोजाना नई-नई खबरें मिलती रहती हैं। अब यहां के शामली के कांधला थानाक्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की एक 16 वर्षीय किशोरी को अगवाकर उससे दुष्कर्म किए जाने की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। किशोरी देर रात अस्त-व्यस्त हालत में घर पहुंच परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने रात में ही थाने में पहुंच आरोपी युवक खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी रिहान को गिरफ्तार भी कर लिया है।
खबरों के अनुसार, पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। रात्रि में शौच के लिए उठा तो देखा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अस्त-व्यस्त हालत में नजर आई। पीडि़ता ने पिता को बताया युवक रिहान जबरन उसे उठाकर अपने घर ले गया। यहा पर उसने दुष्कर्म किया। रिहान ने किशोरी को परिजनों और पुलिस से मामले जानकारी देने पर हत्या करने की धमकी दी।
इसके बाद पिता अपनी बेटी को लेकर रात में ही थाने पहुंच गया। इस घटना से दलित समाज के लोगों में रोष फैल गया। इसके बाद दर्जनों की संख्या में समाज के लोगो ने थाने पहुंच पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले में दोषी युवक के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी युवक रिहान को गिरफ्तार कर लिया गया।
PC: m.haryana.punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें