- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। अब यहां के मुरादाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पाकबड़ा क्षेत्र फैक्ट्रीकर्मी और उसके पांच दोस्तों द्वारा एक युवती का दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीडि़ता ने फैक्ट्रीकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के साथ पांच दोस्तों के साथ रेप करवाने की शिकायत की है। शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर पीडि़त युवती ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन युवती को दिया है।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि युवती दिल्ली रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। इसी फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह गर्भवती भी हो गई। गर्भपात कराने के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बार उसने फैक्ट्री में युवती को पीटा।
आरोपी के परिवार के लोगों से भी की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पांच दोस्तों से उसके साथ भी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कराया। युवती ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या करने की भी कोशिश की। आरोपी के घर युवती ने शिकायत की तो परिवार के लोगों ने उसे गाली गलौज कर भगा दिया। पीडि़ता ने बताया कि इस संबंध में उसने पाकबड़ा थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर पर धरना दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
PC: loktantraudghosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें