- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के शामली से अब रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां पर मौसेरी बहन के साथ युवक द्वारा जबरन छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि जनपद बागपत निवासी युवती अपनी मां के साथ मौसी के घर आई थी। बेटी को बहन के घर छोडऩे के बाद मां वहां से चली गई थी।
शाम के समय युवती अकेली अपनी मौसी के घर में बैठी हुई थी। इस दौरान मौसरा भाई मौके का फायदा उठाकर युवती के कमरे में घुस गया। इस दौरान युवक उसके के कपड़े फाडक़र दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इसका युवती ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंच गए। परिवार के लोगों ने भी युवती पर दबाव बनाते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पीडि़ता ने फोन के माध्यम से पुलिस को दी जानकारी
इस बात की सूचना पीडि़त युवती ने फोन के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पीडि़ता ने थाने में आरोपी मौसेरे भाई व भाभी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस द्वारा मामले अन्य खुलासा भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधों में कमी नहीं आ रही है। यहां पर रोजाना ऐसे मामले में सुनने को मिल ही जाते हैं।
PC: navinsamachar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें