Uttar Pradesh:रात को अकेली देख युवती के घर में घुस गया युवक, फिर जमीन पर गिराकर करने लगा ऐसा, इससे भी नहीं भरा मन तो...

Hanuman | Tuesday, 04 Mar 2025 01:36:15 PM
Uttar Pradesh: Seeing the girl alone at night, the young man entered her house, then threw her on the ground and started doing this, when he was not satisfied even with this...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से महिलाओं के साथ अपराधों की खबर कहीं न कहीं से रोजाना सुनने को मिल ही जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अब यूपी के गोरखपुर के एक गांव से सामने आया है। यहां की युवती से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। 

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि खजनी इलाके की निवासी 22 वर्षीय युवती बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।  रविवार को पट्टीदारी में शादी में युवती का पूरा परिवार गया था। इस दौरान वह घर पर अकेले ही पढ़ाई कर रही थी। रात को मौका पाकर गांव का ही युवक उसके घर में घुस गया। इसके बाद वह युवती के साथ छेडख़ानी करने लगा। 

युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने गले पर चाकू लगाकर जेब से सिंदूर निकाला और उसकी मांग में भर दिया। 

आरोपी ने युवती को दी ये  धमकी
इसके बाद आरोपी युवती को किसी अन्य से शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। जब परिवार के लोग शादी तो लौटे से युवती ने उन्हें आपबीती सुुनाई। इसके बाद युवती परिजनों के साथ खजनी थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है। लोकलज्जा के डर से इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.