- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। अब ये मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है। यहां पर पीडि़ता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। सरोजनीनगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि एक वर्ष पहले युवती की मुलाकात प्रतापगढ़ के लालगंज निवासी मनीष शुक्ला से हुई थी। आरोपी अर्जुनंगज में किराए के मकान में रहकर बाइक शेारूम पर काम करता है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने ऐसा करने इंकार कर दिया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस से अब आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया है।
PC: loktantraudghosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें