- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। अब यहां हाथरस में पड़ोसी युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर खेत में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है। वहीं इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि युवक ने पड़ोसी महिला का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने युवक से इस वीडियो को डिलीट करने के लिए काफी मिन्नत भी की।
पुलिस ने बताया कि गत सप्ताह युवक ने महिला को खेत में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान महिला ने खेत में पहुंच युवक से वीडियो को डिलीट करने को कहा। युवक ने महिला के सामने शर्त रखी कि वह उसके साथ संबंध बनाएगी तो वीडियो को डिलीट कर देगा। इसके बाद महिला ने दबाव में सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद युवक ने महिला के साथ खेत में दुष्कर्म किया।
महिला ने एसपी दफ्तर में की शिकायत
इसके बाद महिला ने घर जानकर इस घिनौनी वारदात की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद महिला परिवार के साथ थाने पहुंची। यहां पर सुनवाई नहीं होने पर एसपी दफ्तर में शिकायत की। एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की।
PC: abhijeetbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें