- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल करना आम बात हो गई है। कभी-कभी तो लोगों द्वारा चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल कर देते हैं। एक ही मुंबई के पास मुंब्रा इलाके का एक चौंकाने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ है। इसे देखकर तो आपके भी होश उड़ जाएंगे।
वायरल वीडियो में लोगों द्वारा एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शख्स रहम की भीख मांगते हुए चिल्लाता हुआ नजर आता है, लेकिन कोई उसकी मदद करने नहीं आता।
खबरों के अनुसार, पीडि़त मुस्तकीम पर अपने फ्लैट की बालकनी में तौलिया पहनकर घूमने और बार-बार उसे हटाकर अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है। इसकी हरकत से पड़ोसी महिलाओं को असहज महसूस होता है। महिलाओं ने इस मामले की शिकायत अपने पतियों से की तो उन्होंने गुस्से में मुस्तकीम को बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मुस्तकीम ने लोगों से माफी मांग ली। ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है।
अब नहाते समय भी अपने कपड़े नहीं उतारता है शख्स
वीडियो वायरल करने वाले यूजर्स ने बताया कि मुंबई के एक फ्लैट सोसायटी में पांच वक्त के नमाजी मुस्तकीम मियां रहते थे। वह अपने फ्लैट के लॉबी बालकनी में तौलिया पहनकर घूमता था। बार-बार अपना तौलिया हटा देता था। यूजर्स ने बताया कि मुस्तकीम को पहले लोगों ने ऐसा नहीं करने को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मुस्तकीम को लोगों ने पिटाई कर समझाया। इसके बाद मुस्तकीम नहाते समय भी अपने कपड़े नहीं उतारता है।
PC: Thejbt
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
मुंबई के एक फ्लैट सोसायटी में पांच वक्त के नमाजी मुस्तकीम मियां रहते थे
वह अपने फ्लैट के लॉबी बालकनी में तोलिया पहनकर घूमते रहते थे
और बार-बार अपना तौलिया हटाकर फ्लैट के सामने दूसरे फ्लैट में रह रही महिलाओं को बच्चियों को अपना कटा फटा आला-ए-तानाशूल दिखाते थे
पूरी सोसाइटी… pic.twitter.com/RqTb1jfQek
— ????????Jitendra pratap singh???????? (@jpsin1) January 4, 2025