Weather update: कई राज्यों में बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की फसले हुई खराब

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2023 08:35:47 AM
Weather update: Hail fell with rain in many states, farmers' crops damaged

इंटरनेट डेस्क। देशभर के कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। इसका कारण है की 16 मार्च से शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो गई है।

बात चाहे राजस्थान की हो, उत्तर प्रदेश की हो बिहार की या फिर मध्य प्रदेश की हो कई जगहों पर बारिश और ओलो का कहर देखने को मिला है। जयपुर में पिछले दो दिनों से शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। कल शाम को भी जयपुर में दो बार जमकर बारिश हुई।

इसके अलावा जयुपर के चाकसू, दौसा, चोमू, नीम का थाना सहित कई जगहों पर खेता में पानी भर गया जिससे कटी हुई जो, गेंहू और चने की फसले खराब हो गई है। फसलों के खराब होने से कई किसान परेशान नजर आ रहे है उनकी साल भर की मेहनत खराब हो गई है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.