Weather update: पूर्वी राजस्थान में सीजन की पहली मावठ, अन्य राज्यों में बूंदाबांदी का दौर जारी

Samachar Jagat | Wednesday, 25 Jan 2023 08:31:43 AM
Weather update: Season's first season in East Rajasthan, Drizzle continues in other states

इंटरनेट डेस्क। देशभर में इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्यों में इस विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है। ऐसे में राजस्थान के पूर्वी जिलों में इस सीजन की पहली मावठ हुई है। इस मावठ के कारण ही आज घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है। 

वहीं देर रात तक उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं भी चली। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में भी देर रात तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी का दौर चला।

वहीं मौसम विभाग की माने तो पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, में भी बारिश का अलर्ट है। इन राज्यों में अभी एक दो दिन में बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही पर्वतीय राज्यों में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.