इंटरनेट डेस्क। उत्तरी भारत में कुछ दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर तो खत्म हो चुका है लेकिन अब इस विक्षोभ की बारिश के कारण ठंड और बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण भी लोगों को अब सर्दी सताने लगी है। हालात यह है की ठंडी हवाओं के कारण लोग सिहर जाते है।
बात दिल्ली से लेकर हरिणा,पंजाब,राजस्थान, उत्तर प्रदेश में की कर ले तो यहां सर्दी का सिलसिला जारी है और शीतलहर का सा अहसास हो रहा है। ठंडी हवाएं ऐसी है की लोगों को धूप में भी सर्दी का अहसास होने लगता है। वहीं, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
वहीं मौसम विभाग की माने तो अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में अब बारिश की से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही साथ ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जिससे सर्दी और बढ़ेगी और इस सप्ताह इसका अहसास रहेगा।