Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बढ़ने लगी सर्दी

Samachar Jagat | Thursday, 24 Nov 2022 08:23:30 AM
Weather Update: Winter started increasing in most of the states of North India

इंटरनेट डेस्क। बदलते मौसम में लोगों को सर्दी का अहसास शुरू हो गया है। देश के विविभन्न राज्यों में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में अब देश में लगातार सर्दी बढ़ेगी। हालांकि अभी तक कहीं से भी ऐसे समाचार नहीं है की जहां पर कड़ाके की ठंड की वजह से हालात खराब हो रहे हो।

वैसे अभी सर्दी की शुरूआत है लेकिन दिसंबर के आते आते लोगों को कड़ाकें की सर्दी का अहसास होने लगेगा और ऐसें शीतलहर भी चालू हो जाएगी। बात करें उत्तर भारत के राज्यों की तो दिल्ली, यूपी समेत ज्यादातर राज्यों में सर्दियां आ गई हैं। दिल्ली में बीते दिन से न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री दर्ज किया जा रहा है।

इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इधर पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण वहां का तापमान लगातार गिर रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.