योग गुरु बाबा रामदेव ने धीरेंद्र राघव क़ो किया सम्मानित

Samachar Jagat | Sunday, 17 Apr 2022 09:10:01 PM
Yoga Guru Baba Ramdev honored Dhirendra Raghav

गुड़गांव के सेक्टर 39 में अहिंसा विश्व भारती केंद्र बनाया जाएगा। रविवार को इसका शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह हुआ । समारोह में आचार्य डॉ लोकेश मुनि, योग गुरु बाबा रामदेव, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और भद्रावती ग्रुप के चेयरमैन डॉ आलोक डोलिया ने शिरकत की । इस मौके पर बाबा रामदेव और आचार्य लोकेश मुनि ने जयपुर के समाजसेवी और उद्योगपति धीरेंद्र राघव को सम्मानित किया । धीरेन्द्र राघव अहिंसा विश्व भारती की संकल्पना से लेकर भव्य निर्माण की पूरी प्रक्रिया में अपना सहयोग दे रहे हैं। धीरेन्द्र राघव ने बताया कि अहिंसा विश्व भारती केंद्र भारतीय सनातन संस्कृति, हिंदू और जैन अध्यात्म का केंद्र होगा। यहां धर्म और संस्कृति के अध्ययन, अध्यापन, चिंतन, संवाद, शोध और परिचर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी। यह केंद्र 1साल में बन कर तैयार हो जाएगा। इसमें करीब 31 करोड़ रुपए की लागत आएगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.