- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस बॉलीवुड के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस वायरस की चपेट में अभी तक कई दिग्गज आ चुके हैं। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बाद अब इस वायरस का शिकार एक और अभिनेत्री हो चुकी है।
अब फिल्म कबीर सिंह में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह में दिखाई दे चुकी अभिनेत्री निकिता दत्ता ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। निकिता दत्ता के अलावा उनकी मम्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी है।
निकिता दत्ता की आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ 8 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन लीड रोल में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि निकिता दत्ता मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुई है।