- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान बनाई है। आज उनकी गिनती दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में होती है। अक्षय कुमार साल में 4-5 फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं।
अब जो खबरें सामने आ आ रही हैं उनके अनुसार, अक्षय कुमार ने अपनी फीस में बड़ा इजाफा कर लिया है। खुद की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साल 2022 में रिलीज होने वाली अपनी प्रत्येक फिल्म के लिए फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपए कर दी है। इससे पहले अक्षय कुमार की प्रति फिल्म फीस 117 करोड़ रुपए तक हो गई थी।
आगामी समय में दर्शकों को अक्षय कुमार की कई फिल्में देखने को मिलेगी। उनमें प्रमुख रूप से सूर्यवंशी है। इस साल अक्षय कुमार की एक मात्र फिल्म लक्ष्मी रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार आगामी समय में सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, राम सेतु, मिशन लॉयन, रक्षा बंधन जैसी बहुत सी फिल्म में दिखाई देंगे।