- SHARE
-
एंटरटेनमेंट डेस्क। देश के सबसे बेहतरीन डांसर और अभिनेता, कोरियाग्राफर प्रभु देवा अपनी अपकमिंग फिल्म बघीरा को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर खूब बातें हो रही हैं। दरअसल प्रभु देवा ने इस फिल्म में एक साइको किलर के रूप में नजर आएंगे। बघीरा फिल्म में प्रभुदेवा के साथ सुपरस्टार धनुष भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले प्रभुदेवा और धनुष की जोड़ी को फिल्म 'मारी 2' के राउडी बेबी गाने में देखा गया था।
उनकी अपकमिंग तमिल मूवी 'बघीरा' का दमदार टीजर आज शुक्रवार को रिलीज किया जा चुका है। 'बघीरा' एक साइको थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसे निर्देशक अदविक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभुदेवा के साथ लीड रोल में अमायरा दस्तूर है। मगर इस फिल्म में प्रभुदेवा कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखने वाले हैं।
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में प्रभुदेवा को कई अलग-अलग खूंखार लुक्स में दिखाया गया है। जिसमें से कई लुक्स में तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। वो एक साइको किलर के रोल में दिखाई दे रहे हैं।