- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फिल्म मैंने प्यार किया से अभिनेत्री भाग्यश्री ने बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ बनी यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।
इस फिल्म को लेकर भाग्यश्री ने एक साक्षात्कार में खुद ही बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं थी। इसके लिए उन्होंन सात बार सूरज बडज़ात्या से इनकार किया था। भाग्यश्री ने फिल्म को लेकर बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद भी वह इसमें काम करने को राजी नहीं थी।
उन्होंने इसका कारण बताया कि वह आगे की पढ़ाई के लिए मैं विदेश जाना चाहती थी। इसके लिए उनका एडमिशन भी सिक्योर हो चुका था। हालांकि उनके पिता की इच्छा तो यही थी कि वह भारत में ही अपनी पढ़ाई पूरी करें। आखिर बाद में उन्होंने आठवीं बार फिल्म में काम करने का सूरज बडज़ात्या का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।