- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रिएलिटी शो बिग बॉस 14 अब अपने अन्तिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब आगामी समय ही बता पाएगा कि इसका विजेता कौन होगा। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत घर में सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने शो के एक टास्क के दौरान पति रितेश से अपनी शादी तोडऩे का ऐलान कर सभी चौंका दिया है।
इस दौराना राखी सावंत ने पति का हाथ से लिखा खत यह कहते हुए फाड़ दिया कि उन्हें एक पत्नी का हक नहीं मिला है। गौरतलब है कि बिग बॉस ने घरवालों को उनकी एक इच्छा पूरी करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसके बदले घरवालों को एक मुश्किल टास्क भी मिला था। जिसके तहत घरवालों को एक इमोशन से जुड़ी चीज को डिस्ट्रॉय करना होगा।
इसी टास्क के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री राखी से बोला गया था कि उन्हें पति रितेश का पत्र फाडऩा होगा। इस दौरान राखी सांवत ने कहा कि वह शो बिग बॉस 14 से बाहर जाते ही शादी तोड़ देंगी। मुझे इस पत्र की आवश्यकता नहीं है। राखी सावंत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने शादी के बाद एक बार भी उनसे खुशी पाई है ।