- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी पालतू बिल्ली शीबा की मौत पर शोक जताया है। बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर अपनी पालतू बिल्ली की मौत पर दुख प्रकट किया है। फोटो में वह अपनी पालतू बिल्ली शीबा के साथ पोज देती दिखाई दे रही है। इस फोटा के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अलविदा मेरी परी।
फिल्मी की बात की जाएं तो अब आलिया अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे।
फिलहाल वह अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ की प्रीमेकिंग को लेकर बिजी हैं। आलिया भट्ट अपनी शादी की खबरों को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।