- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसमलेर में कर रही हैं। देसी भारतीय खाने की बहुत बड़ी शोकिन जैकलीन फर्नांडीज फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थानी भोजन का लुफ्त उठा रही हैं।
बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री जैकलीन देसी खाना खाने का कोई भी मौका नहीं गंवाती है। बताया जाता है कि वह खुद भी एक रेस्तरां की मालिक हैं।
गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे की काफी समय से राजस्थान में शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वैसे इस साल अक्षय कुमार कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी बड़ी फिल्मों में सूर्यवंशी भी शामिल हैं।