- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली है। इस अभिनेत्री ने अब अपनी आगामी फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग प्रारम्भ कर दी है। जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।
फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब में प्रारम्भ हो गई है। जान्हवी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर फिल्म के पोस्टर में वह ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही है। इस पोस्टर में वह नीले कलर के सलवार सूट और ऑरेंज कलर के दूपट्टे में नजर आ रही है। जिसमें वह मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है।
फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब में प्रारम्भ कर दी है।