- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार स्टार फिल्म हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ नाना पाटेकर, संजय दत्त जैसे अन्य सितारों से सजी ये फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
6 जून, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीन दिनों ही सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है। आज ये सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। खबरों के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वहीं दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। खबरों के अनुसार, रविवार तीसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस प्रकार फिल्म की कमाई का आंकड़ा 85 करोड़ रुपए के पार जा चुका है। फिल्म आगामी समय में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
PC: india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें