- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। शाहिद कपूर की फिल्म देवा का बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन अभी तक नहीं रहा है। 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म चार दिनों में केवल 21.65 करोड़ रुपए की कमाई ही कर सकी है।
अब बड़ी बात ये होगी कि क्या ये फिल्म अपनी लागत भी निकाल पाएगी या नहीं। 50 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपनी पूरा लागत तो दूर आधा बजट वसूलने से भी अभी साढ़े तीन करोड़ रुपए दूर है। शाहिद कपूर की फिल्म देवा का पहले मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
साल 2013 की मलयालम हिट ‘मुंबई पुलिस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक देवा में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का अभिनय दर्शकों को देखने को मिला है। इस शादिह कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया था। खबरों के अनुसार, फिल्म ‘देवा’ ने रिलीज के चौथे दिन केवल 2.50 करोड़ की कमाई की है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें