- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में कहर मच गया है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार के बाद उनकी फिल्म राम सेतू के करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
खबरों के अनुसार, ये आर्टिस्ट जल्द ही फिल्म से जुडऩे वाले थे। बताया जाता रहा है कि आज लगभग सौ फिल्म के कू्र मेंबर्स फिल्म राम सेतू के सेट से जुडऩे वाले थे, इन्हीं में से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गौरतलब है अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड आईलैंड में प्रारम्भ हुई थी। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने भी शनिवार को यहां पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ शूटिंग में भाग लिया था।
अब अक्षय कुमार के संपर्क में आए लोगों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना बनी हुई है। कोरोना अब बॉलीवुड के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है।