- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस की मार सभी क्षेत्रों को झेलनी पड़ रही है। इसकी मार से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी नहीं बच पाई है। देश में इन दिनों कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र को झेलना पड़ रहा है।
इसी कारण यहां की उद्धव ठाकरे सरकार वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी है। इन दिनों टेलीविजन के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए अब टीवी इंडस्ट्री के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यानी अब वीकेंड पर किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं होगी।
खबरों के अनुसार, प्रोड्यूसर और अभिनेता जेडी मजीठिया ने सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हाल ही में हुई मीटिंग के बाद जानकारी दी कि वीकेंड पर शूटिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कहा कि राज्य में वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण टीवी शोज और डेली सोप की शूटिंग शनिवार और रविवार को नहीं की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों को लेकर प्रोडक्शन हाउसेज को सूचित कर दिया गया है।