- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना से नए संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस का प्रभाव बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। आमिर खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इसी बीच खबरें आ रही है कि ये खतरनाक वायरस अब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के घर भी पहुंच गया है। अपने जमाने के स्टार अभिनेता धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले पर तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देओल परिवार भी काफी सतर्क हो गया है। धर्मेंद्र के परिवार ने संक्रमित स्टाफ को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया है। गौरतलब है कि धर्मेंद्र पिछले कुछ माह से अपने लोनावला स्थित फार्महाउस पर थे, लेकिन वह अभी मुंबई में हैं।