Mumbai : क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे निजी कारणों से आज पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर नहीं आ सकीं, एनसीबी जल्द नई तारीख पर करेगी पूछताछ

Samachar Jagat | Monday, 25 Oct 2021 05:49:56 PM
Mumbai : Bollywood actress Ananya Pandey could not come to NCB office for interrogation today due to personal reasons in cruise drugs case, NCB will soon interrogate on a new date

एंटरटेनमेंट डेस्क। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स सप्लाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज सोमवार 25 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर निजी कारणों से नहीं आ पाईं। अनन्या पांडे आज ड्रग्स मामले में एनसीबी के सामने पेश नहीं हुईं। व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण एनसीबी से आगे की तारीख के लिए उन्होंने अनुरोध किया जिसे एनसीबी ने स्वीकार कर लिया है। एनसीबी जल्द पूछताछ के लिए एक नई तारीख का चुनाव करेगी जिस दिन अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगे। 

 

Actor Ananya Panday is not appearing before NCB today in the ongoing drugs case. She has requested NCB for a further date due to personal commitments. NCB has accepted her request; to issue her fresh summons for another date: NCB Sources

(file photo) pic.twitter.com/dZjUAPpV8A

— ANI (@ANI) October 25, 2021

ड्रग्स मामले में पूछताछ के सिलसिले में इससे पहले, गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पर पहुंची और उनसे पूछताछ की। इसके बाद एनसीबी ने अनन्या पांडे को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद अनन्या पांडे के पिता और अभिनेता चंकी पांडे से भी नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने ड्रग्स मामले में पूछताछ की है। देर शाम बाद अनन्या पांडे और चंकी पांडे एनसीबी के दफ्तर से निकले हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स केस में अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं वहीं वे लोग भी सामने आ रहे हैं जो ड्रग्स लेते हैं। एनसीबी ने अनन्या पांडे के बांद्रा स्थित घर पर सर्च ऑपरेशन किया है. अनन्या के घर से सर्च के बाद एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंची। आर्य़न खान के साथ अनन्या पांडे की चैट के बाद ही एनसीबी ने उनके घर सर्च आपरेशन चलाया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.