- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। आलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैं तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर घर पर ही क्वारंटीन हूं। मैं डॉक्टरों की सलाह पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं।
हाल ही में आलिया भट्ट के बॉयफे्रंड रणबीर कपूर भी कोरोना संक्रिमित हो गए थे। हालांकि अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। इसके बाद ये दोनों ही बॉलीवुड कलाकार डबिंग स्टूडियो के बाहर भी दिखाई दिए थे।
अब आलिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हो सकता है कि एक बार फिर से रणबीर कपूर भी अपनी कोरोना जांच करवाएं। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें आमिर खान, कार्तिक आर्यन, परेश रावल सहित बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हैं।