इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में बाबा के नाम से पहचाने वाले अभिनेता संजय दत्त किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड में अब तक अनगिनत फिल्मों में काम किया है। अब संजय दत्त साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे है और उनकी एक और फिल्म आने वाली है।

संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 से कन्नड़ इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अब फिल्म थलापति 67 के जरिए तमिल फिल्मों में एंट्री लें रहे हैं। वहीं जल्द ही संजय की दूसरी कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल भी रिलीज के लिए तैयार है।

हाल ही में फिल्म का हिंदी टाइटल टीजर रिलीज हुआ है। इसी इवेंट के दौरान संजय ने कहा कि वह अब और साउथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं।