- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का संक्रमण आम लोगों ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लिए भी बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस वायरस की चपेट में हाल ही में कई दिग्गज आ चुके हैं। अब इस सूची में बॉलीवुड के दिग्गज संगीत निर्देशक बप्पी लहरी का नाम भी शामिल हो गया है। बप्पी लहरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इस बात की जानकारी उनके प्रवक्ता ने बप्पी लहरी की ओर से एक बयान साझा कर दी है। खबरों के अनुसार, प्रवक्ता ने बताया कि सावधानी बरतने के बाद भी संगीत निर्देशक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने उन सभी से लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है जो उनके संपर्क में आए हों। गौरतलब है कि हाल के दिनों में कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल, आर माधवन, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।