- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में आई पॉप सिंगर रिहाना अब एक नए ट्वीट से विवाद में पड़ गई है। रिहाना ने टॉपलेस होकर गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहनने हुए फोटो ट्वीट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
पॉप सिंगर रिहाना के इस ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद ने भी आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होंने इसके लिए तो ट्विटर के सीईओ के खिलाफ दिल्ली और मुंबई पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया है।
विहिप ने रिहाना के इस ट्वीट को हिंदुओं की भावनाओं को भडक़ाने वाला करार देते हुए उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने तक की मांग कर डाली है। गौरतलब है कि पॉप सिंगर रिहाना ने हाल ही में एक ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया था। इसमें उन्होंने टॉपलेस अंदाज में पोज दिया है। इस दौरान उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना हुआ है।